उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जान हथेली पर लेकर इस सरकारी बिल्डिंग में घुसते हैं कर्मचारी और किसान, देखें ये रिपोर्ट

कासगंज में कृषि उप संभागीय कार्यालय की स्थिति काफी दयनीय है. परिसर का फर्स, दीवारों का प्लास्टर उखड़ गया है. संबंधित अधिकारी डर के साये में बैठकर अपनी बैठक करते हैं.

etv bharat
कृषि उप संभागीय कार्यालय

By

Published : May 15, 2022, 6:23 PM IST

कासगंज : जनपद में एक ऐसी सरकारी बिल्डिंग है जहां कर्मचारी और किसान अपनी जान हथेली पर लेकर प्रवेश करते हैं क्योंकि यह बिल्डिंग इतनी जर्जर है कि परिसर का फर्स, दीवारों का प्लास्टर उखड़ गया है. तेज अंधी तूफान से लेंटर का एक हिस्सा और दरवाजा गिर पड़ा है. सभी खिड़कियों से शीशे और दरवाजे नदारद हैं. ये बिल्डिंग और कोई नहीं बल्कि कृषि उप संभागीय कार्यालय है. ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट..

कृषि उप संभागीय कार्यालय

दरअसल, कासगंज जनपद के पटियाली ब्लॉक के कृषि उप संभागीय कार्यालय की यह बिल्डिंग कई वर्षों से जर्जर हालत में है. आलम यह है कि परिसर का फर्स, दीवारों का प्लास्टर भी उखड़ा हुआ है. बारिश के दौरान पूरे परिसर पानी-पानी हो जाता है और अब तक किसी भी अधिकारियों द्वारा इस बिल्डिंग की मरम्मत कराना जरूरी नहीं समझा गया है. कृषि उप संभाग कार्यालय में पीपीएस के पद पर तैनात अवनीश सिंह ने बताया कि भवन की स्थिति बहुत दयनीय है. बिजली की फिटिंग उखड़ गयी है. पर्याप्त फर्नीचर नहीं है. प्लास्टर उखड़ गए है. बरसात में छतों से पानी टपकता है. किसान या अन्य कर्मचारी आते हैं तो उन्हें सतर्क रहकर कार्य करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री पहुंचे लखनऊ, बोले- हमारी सरकार में हर वर्ग का रखा जाता है ध्यान

आत्मा कार्मिक योजना के कर्मी किसान मित्र विष्णु चौहान ने बताया कि कासगंज जनपद में दो कृषि उप संभाग हैं. एक कासगंज में है और एक पटियाली में है. इस कार्यालय पर पटियाली, सिढ़पुरा, गंजडुंडवारा सहित तीन ब्लॉक के किसानों की बैठकों का आयोजन होता है. अब कभी यहां बैठक होती है तो हम लोग डर के साये में बैठक करते हैं कि कभी कोई हादसा न हो जाए. वहीं, इस पूरे मामले पर जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान ने बताया कि बिल्डिंग जर्जर होने के चलते उसमें बैठक को मना किया हुआ है. जल्द ही क्षेत्र पंचायत के माध्यम से इस बिल्डिंग का पुनर्निर्माण कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details