उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: मण्डलायुक्त ने सोरों सीएचसी की गंदगी पर जताई नाराजगी - kasganj khabar

यूपी के कासगंज में अलीगढ़ मंडलायुक्त और जनपद के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी अपने दो दिवसीय निर्धारित दौरे पर गुरुवार को कासगंज पहुंचे थे. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया.

etv bharat
मण्डलायुक्त ने सोरों सीएचसी का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 24, 2020, 8:05 AM IST

कासगंज: अलीगढ़ मंडलायुक्त और जनपद के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी अपने दो दिवसीय निर्धारित दौरे पर गुरुवार को कासगंज पहुंचे थे. यहां उन्होंने डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसपी सुशील घुले के साथ पहले दिन सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान सीएचसी सोरों का बारीकी से निरीक्षण कर मरीजों से सिलसिलेवार जानकारी ली. साथ ही उन्हें निरीक्षण के वक्त मिली खामियों को लेकर सीएमओ पर खासी नाराजगी व्यक्त की.

मण्डलायुक्त ने सोरों सीएचसी का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें:कासगंज: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को साफ-सफाई के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में गंदगी और मरीजों को खाना न मिलने की शिकायतें सामने आई थी. इस पर प्रियदर्शी के तेवर सख्त हो गए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें. प्रत्येक भर्ती होने वाले मरीज को गुणवत्तापरक खाना समय से दिया जाए. साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details