उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: कमिश्नर अजयदीप सिंह ने जिला अस्पताल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण - commissioner inspected construction work of kasganj district hospital

उत्तर प्रदेश के कासगंज में कमिश्नर अजयदीप सिंह ने संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई निर्माण कार्य अधूरे पाए गए, जिसे लेकर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.

कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

By

Published : Oct 12, 2019, 10:41 AM IST

कासगंज: कमिश्नर अजयदीप सिंह ने बड़ी परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत मामों स्थित संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई निर्माण कार्य अधूरे पाए गए, जिसे लेकर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं उन्होंने अस्पताल में होने वाले विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण और डॉक्टरों के कक्ष का भी जायजा लिया. इसके अलावा मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में हर रोज 4 गवाहों को समन का आदेश, 1026 की होनी है गवाही

नहीं खरीदा गया जरूरी सामान
जिला अस्पताल में निर्माण कार्यदाई संस्था को लगभग 18 करोड़ की धनराशि वर्ष 2014-15 में ही दे दी गई थी, लेकिन अभी तक बिल्डिंग का काम पूरा नहीं किया गया. इसके साथ ही निर्माण में जरूरी सामान भी नहीं खरीदा गया है.विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी तैनातीजिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. सीएमएस सहित सात डॉक्टर हैं. रिक्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कराई जाएगी, जिससे यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता को व्यापक स्तर पर मिल सकें.यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर

अस्पताल के निर्माण कार्यों का सत्यापन कराया जाएगा. वहीं खराब प्लास्टर और बिल्डिंग में आई दरार पर टीएसई (TSE) संस्था से जांच करवाई जाएगी.
अजयदीप सिंह, कमिश्नर

ABOUT THE AUTHOR

...view details