कासगंज: कमिश्नर अजयदीप सिंह ने बड़ी परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत मामों स्थित संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई निर्माण कार्य अधूरे पाए गए, जिसे लेकर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
कासगंज: कमिश्नर अजयदीप सिंह ने जिला अस्पताल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के कासगंज में कमिश्नर अजयदीप सिंह ने संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई निर्माण कार्य अधूरे पाए गए, जिसे लेकर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
वहीं उन्होंने अस्पताल में होने वाले विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण और डॉक्टरों के कक्ष का भी जायजा लिया. इसके अलावा मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
नहीं खरीदा गया जरूरी सामान जिला अस्पताल में निर्माण कार्यदाई संस्था को लगभग 18 करोड़ की धनराशि वर्ष 2014-15 में ही दे दी गई थी, लेकिन अभी तक बिल्डिंग का काम पूरा नहीं किया गया. इसके साथ ही निर्माण में जरूरी सामान भी नहीं खरीदा गया है.विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी तैनातीजिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. सीएमएस सहित सात डॉक्टर हैं. रिक्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कराई जाएगी, जिससे यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता को व्यापक स्तर पर मिल सकें.यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर
अस्पताल के निर्माण कार्यों का सत्यापन कराया जाएगा. वहीं खराब प्लास्टर और बिल्डिंग में आई दरार पर टीएसई (TSE) संस्था से जांच करवाई जाएगी.
अजयदीप सिंह, कमिश्नर