उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: प्राथमिक विद्यालय पहुंची CMO, निरीक्षण कर बच्चों को पढ़ाया - cmo taught primary school children in Kasganj.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव शहर के प्राथमिक विद्यालय पहुंची. यहां उन्होंने विद्यालय कर निरीक्षण करने के साथ बच्चों को पढ़ाया भी.

प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर सीएमओ ने बच्चों को पढ़ाया.

By

Published : Sep 15, 2019, 9:23 AM IST

कासगंज: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शहर के सोरों गेट स्थित नवाब तरौरा प्राथमिक विद्यालय पहुंची. यहां उन्होंने विद्यालय कर निरीक्षण किया. इसके अलावा विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया भी.

प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर सीएमओ ने बच्चों को पढ़ाया.
जिलाधिकारी ने की पहल की शुरुआतकासगंज जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह खुद ही जनपद के अलग-अलग स्कूलों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही में बच्चों को पढ़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनके निर्देश और पहल पर जनपद के संबंधित अधिकारी भी स्कूलों की फिक्र करते हुए स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों आवंटित किए विद्यालय

  • करीब 50 अधिकारियों को एक-एक विद्यालय आवंटित किया गया है.
  • विद्यालय में इस काम से बच्चों में पढ़ाई का स्तर देखा जाएगा.
  • मध्यान्ह में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में पता चलेगा.
  • विद्यालय परिसर में सफाई की व्यवस्था की जांच की जाएगी.
  • स्कूल में बच्चे प्रतिदिन आते हैं या नहीं, इसकी सूचना ली जाएगी.
  • इन सभी जानकारियों के लिए विद्यालयों का आवंटन किया गया है.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरदोई ब्रांच नहर में मिला बाघ का शव, विभाग में मचा हड़कंप

विद्यालय के अध्यापकों का व्यवहार बच्चों के प्रति बहुत अच्छा है. कुछ बच्चे बहुत बढ़िया नॉलेज रखते हैं. वहीं कुछ बच्चों की अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है, लेकिन जिस तरह से टीचर पढ़ा रही हैं, उससे बच्चों में जल्द सुधार देखने को मिलेगा.
-प्रतिमा श्रीवास्तव, सीएमओ, कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details