कासगंज :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के मतदान के लिए युद्ध स्तर पर चुनावी प्रचार करने में जुटीं हैं. इसी बीच सीएम योगी ने स्वर कोकिला के नाम से मशहूर व भारत रत्न से नवाजी जा चुकीं स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर 'लता मंगेशकर अकादमी' बनाने का एलान किया है.
चुनाव के प्रचार के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाएगा. इस तरह भारत की महान गायिका को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसी कड़ी में कासगंज जिले में चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने कहा कि वह स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर 'लता मंगेशकर अकादमी'(Lata Mangeshkar Academy) बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया कि अयोध्या में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम पर एक प्रमुख चौराहे का नाम रखा जाएगा.
इसे पढ़ें- लता मंगेशकर ने 1983 विश्व कप में बहुत बड़ा योगदान दिया था