कासगंजः जिले के अभिकर्ता चिटफंड कंपनियों के भाग जाने के बाद से परेशान हैं. उन्हें निवेशकों के साथ कंपनी की ओर से भी धमकी मिल रही है. इससे परेशान अभिकर्ता डीएम से मिलने पहुंचे. उन्होंने डीएम कार्यालय परिसर पर प्रदर्शन भी किया.
कासगंज: चिटफंड अभिकर्ताओं ने डीएम से की सुरक्षा की मांग - जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह
उत्तर प्रदेश के कासगंज में चिटफंड कंपनियों में फंसे निवेशकों के धन को वापस दिलाने और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर कंपनियों के अभिकर्ताओं ने डीएम (जिलाधिकारी) कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
अभिकर्ता राजेश सारस्वत ने बताया कि फ्रॉड कंपनियों के बंद होने के कारण निवेशकों को अपना जमा धन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में निवेशक कंपनियों के अभिकर्ताओं से झगड़ा और मारपीट कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. थानों तक विवाद पहुंच रहा है.
अभिकर्ता हरिओम तिवारी का कहना है कि उन्हें थानों में डराया-थमकाया जाता है. हजारों अभिकर्ता, निवेशकों के दबाव के कारण अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. कई अभिकर्ता निवेशकों के दबाव में आत्महत्या कर चुके हैं. अभिकर्ताओं ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह से सुरक्षा की मांग की है.