उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: मां के हत्यारों की गिरफ्तार के लिए बच्चों ने एसपी से लगाई गुहार - वुड्डू नगर

यूपी के कासगंज में एक मृतका के बच्चे एसपी मनोज कुमार सोनकर से मिलने पहुंचे. बच्चों ने अपनी मां के हत्यारों को गिरफ्तार करने और खुद को सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए एसपी से बाचतीच की.

etv bharat
बच्चों ने एसपी से की मुलाकात.

By

Published : Sep 25, 2020, 5:20 PM IST

कासगंज: जिले में बीती 17 जुलाई को एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. मृतक महिला के बच्चों में एसपी मनोज कुमार सोनकर से मुलाकात कर इस मामले में आरोपी अपने पिता के साथियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही बच्चों ने एसपी से सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई.

बता दें कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के वुड्डू नगर इलाके में एक पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मृतक महिला के पति खालिद को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. अन्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर आज मृतक महिला गुड़िया के बेटे और बेटियां कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर से मिले.

मृतक महिला गुड़िया के बेटे शाकिर ने एसपी मनोज कुमार सोनकर को प्रार्थना पत्र दिया. शाकिर ने कहा कि उसके पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर उसकी मां की हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फरार आरोपियों से लगातार मेरी जान को खतरा बना हुआ है. फरार आरोपी शातिर किस्म के हैं. वे कभी भी मेरे साथ किसी भी प्रकार की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. अतः मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. वहीं फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details