उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: साथियों संग नहर में नहाने गया किशोर डूबा - कासगंज में नहर ने डूबने से बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में साथियों संग नहर में नहाने गया 14 वर्षीय बच्चा नहाते समय तेज बहाव के चलते डूब गया. साथ गए साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं पुलिस और गोताखोर शव की तलाश कर रहे हैं.

शव की तलाश में जुटे गोताखोर
शव की तलाश में जुटे गोताखोर

By

Published : Jul 13, 2020, 9:05 PM IST

कासगंज:जिले में अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गया 14 वर्षीय बालक नहाते समय तेज बहाव के चलते डूब गया. वहीं नहा रहे साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में पुलिस गोताखोरों की टीम लेकर नहर पर पहुंची, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी डूबे हुए बालक का कोई पता नहीं लग पाया.

जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र में अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गया एक 14 वर्षीय वालक डूब गया. मामले की जानकारी मिलते ही बालक के परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची. साथ ही गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका है.

गोताखोर कर रहे तलाश
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरी प्रहलादपुर के रहने वाले पूरन सिंह का 14 वर्षीय पुत्र मोहर सिंह अपने साथियों के साथ क्षेत्र की ही गोराह नहर पर नहाने आया था. तभी नहाते-नहाते वह गहरे पानी में डूब गया. जब साथ के बच्चों ने उसे डूबते देखा तो चीख पुकार मचा दी. बच्चों की चीख पुकार सुन आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मोहर सिंह के परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची. साथ ही गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बालक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details