कासगंज: जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते चिकोरी के किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. खेतों में सूख रही चिकोरी के पानी में भीगने के चलते गुणवत्ता कम हो गई है. जानकारी पर पता चला है कि जिले भर में चिकोरी के लगभग 20 से 25 प्लांट कार्य कर रहे हैं. इस हिसाब से कासगंज में चिकोरी के किसानों और व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की संभावना है.
बारिश के चलते जिले भर में चिकोरी के किसान परेशान
कासगंज में कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते जिले भर में चिकोरी की फसल पैदा करने वाले किसानों और चिकोरी को प्रोसेसिंग करने वाले व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. चिकोरी व्यापारियों में अजय पाठक और अनुराग वार्ष्णेय ने बताया कि जिले भर में चिकोरी के छोटे बड़े 20 से 25 प्लांट कार्य कर रहे है और लगभग सभी प्लांटों पर चिकोरी खुले में सूख रही है. जिसके चलते छोटे प्लांट पर लाखों का और बड़े प्लांटों पर करोड़ों का नुकसान हुआ है.