कासगंज: जनपद में अराजकतत्वों ने लगभग 1 इंच तक ट्रेन की पटरी काट दी, लेकिन पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैक मैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इससे पहले इस इलाके में अराजकतत्वों द्वारा पटरियों से पेन्ड्रोल भी खोले जा चुके हैं. उसके बाद पटरी कटने की इस दूसरी घटना ने भविष्य में किसी बड़े हादसे के होने के संकेत दिए हैं.
मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा क्षेत्र के बहारपुर पुल रेलवे क्रासिंग के निकट पोल संख्या 217/6 का है. यहां बीती रात अराजकतत्वों ने ट्रेन की पटरी को लगभग 1 इंच तक काट दिया. गनीमत रही कि पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन और कीमैन की नजर उस कटी पटरी पर पड़ गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.