कासगंज:जिले में अब बच्चों के लिए ड्रेस उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. नई प्रक्रिया के अनुसार अब जनपद भर में डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस की सिलाई का ज़िम्मा महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है. वहीं विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इटावा से आईं 36 महिलाएं विकास खण्ड कासगंज, सोरों और पटियाली में महिला समूहों को 45 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करेंगी.
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने जिला मनरेगा अधिकारी रामायण सिंह यादव के साथ विकास खण्ड सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, सिढ़पुरा और पटियाली पहुंच कर महिला स्वयं सहायता समूहों के ड्रेस सिलाई कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया. विकास खण्ड सोरों, सिढ़पुरा, पटियाली में कार्य संतोषजनक मिला. मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विकास खण्डों में ड्रेस सिलाई का कार्य तेजी से पूरा किया जाए.