उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में 3 के खिलाफ केस दर्ज - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को गांव के तीन युवक बहला फुसलाकर ले गए. किशोरी के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. तीन में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
3 के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : Mar 26, 2022, 8:59 PM IST

कासगंज.नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. किशोरी के परिजनों ने तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है.

मामला कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोप है कि यहां की एक किशोरी को गांव के ही तीन लोग बहला-फुसलाकर साथ ले गए. किशोरी के रिश्ते के बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम उनकी नातिन को गांव के ही तीन युवक बहला फुसला कर ले गए. बुधवार सुबह किशोरी किसी तरह घर आई और उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. परिजनों ने किशोरी के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें:कोरोना से इंजीनियर की मौत के बाद भाई ने खाते से निकाले पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुधवार को ग्रामीणों ने एक आरोपी संतोष को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी संतोष को जेल भेजने की कार्रवाई की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है. किशोरी के परिजनों को किशोरी के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है. हालांकि चिकित्सकीय परीक्षण और युवती के कोर्ट में बयान के बाद ही पता लग पाएगा कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई अथवा नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details