कासगंज: जिले के अमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात कुछ चोर गैरेज के बाहर खड़ी कार के पहिए चोरी कर ले गए. गैरेज मालिक ने थाने में नामजद तहरीर दी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
गैरेज के बाहर खड़ी कार के पहिए चोरी, मालिक ने दी नामजद तहरीर - कार के पहिए चोरी
कासगंज में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात चोरों ने गैरेज के बाहर खड़ी गाड़ी के पहिए चोरी कर लिए. मामले में पीड़ित की ओर से नामजद तहरीर दी गई है.
कार के पहिए चोरी
मालमा जिले के अमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कासगंज रोड का है. आजाद मिस्त्री मैकेनिक की दुकान पर बीती रात मरम्मत के लिए (UP-75K8466) कार आई थी. गाड़ी को दुकान के बाहर खड़ा किया गया था. देर रात कुछ चोर आए और गाड़ी के पीछे के दो और आगे का एक पहिया रिम सहित चोरी कर ले गए. सुबह जब आजाद मिस्त्री दुकान खोलने के लिए आया तो उसने दुकान के बाहर गाड़ी को ईंटों के सहारे खड़ा देखा. थोड़ी देर में चोरी की घटना पूरे कस्बे में फैल गई.
मैकेनिक आजाद ने बब्बू मिस्री और उसके तीन साथियों के खिलाफ टायर चोरी का आरोप लगाया है. आजाद ने चारों के खिलाफ अमापुर थाने में नामजद तहरीर दी है. कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.