कासगंज: दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही एक कार निर्माणाधीन पुलिया में जा गिरी. बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने की वजह के चलते स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई. हालांकि कार में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
कासगंज: घने कोहरे के चलते निर्माणाधीन पुलिया में गिरी कार - car overturned in under construction site
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक कार निर्माणाधीन पुलिया में जा गिरी. बता दें कि घने कोहरे के चलते कार पुलिया में जा गिरी.
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में पटियाली-सोरों सड़क निर्माण कार्य के तहत पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा था. आज सोमवार तड़के स्विफ्ट डिजायर कार सवार दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रहे थे. घने कोहरे के चलते राम छितौनी पुलिया के निकट कार सवारों को निर्माण कार्य दिखाई नहीं दिया और कार निर्माणाधीन पुलिया की खाई में जा गिरी. इसके चलते कार में सवार 5 लोग बाल-बाल बच गए.
कार सवार महिला सपना ने बताया कि निर्माणाधीन पुलिया के निकट कोई इंडिकेटर भी नहीं लगा था और न ही वहां पर कोई रोशनी थी. सड़क पर बन रही पुलिया पर निर्माण कार्य का कोई चिन्ह लगाना चाहिए था, जिससे आने-जाने वाले लोगों को रात में भी पता लग सके कि यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है.