कासगंज:जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज तिराहे की घटना है. एक 4 वर्षीय मासूम सोमवार को अपने दादी के साथ पैदल बाजार जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने मासूम को रौंद दिया. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
4 वर्षीय मासूम को कार ने रौंदा, मौत - 4 वर्षीय मासूम को कार ने मारी टक्कर
यूपी के कासगंज में दादी के साथ पैदल जा रही 4 वर्षीय मासूम को कार ने रौंद दिया. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कार ने मासूम को रौंदा
दादी के साथ जा रही थी बाजार
पटियाली कस्बे के मोहल्ला जोशियांन में 4 वर्षीय दिव्या अपनी दादी के साथ बाजार जा रही थी. अलीगंज तिराहे पर पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने बच्ची को रौंद दिया. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.