उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: प्रशासन का बड़ा फैसला, तीन साल से बंद रजवाहा कराया चालू - up news

तीन साल से बंद पड़े रजवाहे को किसानों की मांग पर पुनः खुदाई कर के चालू कराया गया है. कासगंज प्रशासन ने किसान हितों को ध्यान में रखते हुए इस ढाई किलोमीटर लंबे रजवाहे को जीवित कर दिया है.

तीन साल से बंद पड़ा रजवाहा चालू.

By

Published : Jun 16, 2019, 12:24 PM IST

कासगंज: पटियाली ब्लॉक में प्रशासन ने तीन साल से बंद पड़े ढाई किलोमीटर लंबे रजवाहे को किसानों की मांग पर पुनः खुदाई कर के चालू कराया है. इससे सीधे तौर पर 8 गांवों के लगभग 300 किसानों की फसलों को पानी मिलेगा और सूखे पड़े गड्ढे, तालाब भी भरे जा सकेंगे.

तीन साल से बंद पड़ा रजवाहा चालू.


प्रशासन ने किसान हित में लिया फैसला...

  • सैकड़ों किसानों की फसलों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए कासगंज प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया.
  • पटियाली सिढ़पुरा मार्ग के किनारे आजाद नगर नहर से होते हुए हथौड़ा वन तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबा रजवाहा चालू कर दिया गया है.
  • बीजेपी जिलाध्यक्ष पूरणेंद्र प्रताप सोलंकी की पहल पर तत्कालीन जिलाधिकारी आरपी सिंह ने पास किया था यह प्रस्ताव.

किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी...

किसान ने बताया कि यह रजवाहा तीन साल से पूरी तरह से बंद पड़ा था और लगभग खत्म सा हो गया था, लेकिन प्रशासन ने किसानों के हित में अच्छा निर्णय लेते हुए इसकी खुदाई कराकर इसे दोबारा चालू कराया.


एक किसान ने बताया कि इस रजवाहे के चालू होंने से 8 गांवों के लगभग 300 किसानों की फसलों को पानी मिलेगा. इसके अलावा चरवाहों के मवेशी एवं जंगली जानवरों के लिए इस भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी नहीं मिलता था. इस रजवाहे से सूखे पड़े तालाब और गड्ढे पानी से भर जाएंगे तो जंगली जानवरों को प्यास से भटकना नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details