उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, जानें क्या है मामला - कासगंज में पति ने की अपनी पत्नी की हत्या

कासगंज जिले में विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में पति सहित 6 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी देती मृतका की मां.
जानकारी देती मृतका की मां.

By

Published : Nov 17, 2020, 10:35 PM IST

कासगंज: जिले में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की मंगलवार को हत्या कर दी. साथ ही शव जलाने की भी कोशिश की. पुलिस ने महिला का अध जला शव बरामद किया है. मृतक महिला के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला जिले के सहावर थाना क्षेत्र के सरौठी गांव की है.


जिले के गोला गोकरण नाथ निवासी विजय शंकर पांडे ने 6 जुलाई 2018 को अपनी बेटी रागिनी की शादी जिले के सहावर थाना क्षेत्र के गांव सरौठी निवासी दीपक दीक्षित के साथ की थी. मायके वालों के अनुसार आए दिन दीपक उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था.

मृतका रागिनी की मां राजेश्वरी पांडे ने बताया कि उनकी बेटी उन्हें बताती थी कि उसके पति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है. इस वजह से उन लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और शव को जला दिया. मृतका के पिता ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बरामद किए अध जले शव को जांच के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details