कासगंज: जिले में दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते कब्जा करने की नियत से फायरिंग करते हुए झोपड़ियों में आग लगा दी. चीख पुकार सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ा लिया, जिससे हमलावर अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भाग खड़े हुए. जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचकर आरोपियों की मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कासगंज में दबंगों ने झोपड़ियों में लगाई आग, फायरिंग करते हुए फरार - दबंगों ने की फायरिंग
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से झोपड़ियों में आग लगा दी. पीड़ित परिवारों ने बताया कि दबंग हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने हमें धमकाने के लिए फायरिंग की.
![कासगंज में दबंगों ने झोपड़ियों में लगाई आग, फायरिंग करते हुए फरार कासगंज में दबंगों ने झोपड़ियों में लगाई आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8198810-thumbnail-3x2-img.jpg)
कासगंज जनपद के थाना सिकन्दपुर वैश्य के विजय नगर गांव में पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में सोमवार की दोपहर एक पक्ष ने पहुंचकर जमकर फायरिंग की. इसके बाद वहां बनी झोपड़ियों में आग लगा दीं और लोगों से मारपीट की. चीखपुकार पर जुटे ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ा लिया. इसके बाद हमलावर अपनी बाइकें छोड़कर मौके से भाग गए. जानकारी मिलते ही एसडीएम शिवकुमार और सीओ गवेन्द्र पाल गौतम मौके पर पहुंच गए. आरोपियों की बाइकें पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं. कई आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.
दरअसल, विजय नगर के रहने वाले चरण सिंह ने बताया कि हम लगभग डेढ़ दर्जन परिवार एक जमीन पर रहते हैं. हम लोगों ने उस जमीन पर झोपड़ियां बना रखी हैं. गांव में अमर सिंह इण्टर कॉलेज चलाने वाले वाले दुष्यंत सिंह, टोनी सिंह दबंग किस्म के लोग हैं. वे हमारी उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसके चलते उन लोगों ने अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर आकर फायरिंग करते हुए हम लोगों को धमकाया. हमारी झोपड़ियों में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर घटना में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.