उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: क्वारंटाइन सेंटर में खाने के पैकेट में मिले कीड़े, वीडियो वायरल - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के कासगंज जिले के क्वारंटाइन सेंटर से एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला मरीज अस्पताल में दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की पोल खोल दी. महिला ने अस्पताल से एक वीडियो रिकॉर्ड कर बताया कि अस्पताल में मिलने वाले खाने में कीड़े और घुन देखे जा रहे हैं. वहीं इसको लेकर अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

खाने के पैकेट में मिले कीड़े.
खाने के पैकेट में मिले कीड़े.

By

Published : Jul 6, 2020, 8:14 PM IST

कासगंज:क्वारंटाइन सेंटर में मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की पोल जिला अस्पताल में भर्ती महिला कोरोना मरीज ने खोल दी. महिला ने अस्पताल से एक वीडियो जारी कर बताया कि अस्पताल में मिलने वाले खाने में कीड़े और घुन देखे जा रहे हैं. महिला का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अधिकारी वायरल वीडियो के बारे में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो.

कासगंज जनपद में 4 जुलाई को एक साथ 33 कोरोना वायरस मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इन्हीं मरीजों में कासगंज की शिवाले वाली गली की रहने वाली महिला मरीज भी शामिल थी. सभी को जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. इस दौरान जब रात में मरीजों को खाने के डिब्बे दिए गए, तो डिब्बे में से कीड़े और घुन मिले. इसे देखकर मरीजों के होश उड़ गए. तो वहीं महिला मरीज ने प्रशासन की पोल खोलते अस्पताल से वीडियो वायरल कर दिया.

महिला मरीज ने बताया कि खाने में घुन, मक्खी और कीड़े मिलने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिला मरीज ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को अव्यवस्थाओं की जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

इसे भी पढ़ें-कासगंज: नगर पंचायत पटियाली घर-घर जाकर बांट रही 9 हजार कूड़ेदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details