उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर पक्ष ने मांगा अतिरिक्त दहेज तो दुल्हन ने बैरंग लौटाई बारात - कासगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दुल्हन ने अतिरिक्त दहेज की मांग में शादी करने से इनकार कर दिया. इससे वर पक्ष को बारात बैरंग वापस लेकर लौटना पड़ा.

etv bharat
दुल्हन ने शादी से इनकार किया.

By

Published : Jan 19, 2020, 5:31 PM IST

कासगंज: दहेज हमारे समाज में अभी भी एक अभिशाप बना हुआ है. अभी भी न जाने कितने बेटियों को दहेज के लिए अपनी जान गवानी पड़ती है. लेकिन यूपी के कासगंज में जो हुआ, वह दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा है. यहां एक दुल्हन ने दहेज लोभी दूल्हे को ऐसा सबक सिखाया कि उसे बारात बैरंग वापस लेकर लौटना पड़ा.

दुल्हन ने शादी से इनकार किया.

बिना दुल्हन लौटी बारात
दरअसल, दुल्हन के दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने अतिरिक्त दहेज की मांग की. इससे दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक लड़की की बारात आई थी. दुल्हन की मानें तो वर पक्ष लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था. वरमाला के समय भी लड़की के पिता से दूल्हा पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग की. लेकिन यह बात दुल्हन को नागवार गुजरी और दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.

वर पक्ष में की अतिरिक्त दहेज की मांग
ईटीवी भारत से बात करते हुए दुल्हन ने बताया कि मेरी सगाई हो गई थी. सगाई के वक्त दूल्हे के पिता ने कहा था कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, हमारी तरफ से कोई डिमांड नहीं है. उसके बाद उन्होंने फिर फोन से 5 लाख नकद, दो तोले की चेन, एक तोले की अंगूठी की मांग रखी. पापा 13 जनवरी को लग्न लेकर गए, जहां पर उनको पूरा दहेज दे दिया गया. इसके बाद दूल्हा पक्ष लगातर फोन करके अतिरिक्त दहेज के मांग कर रहे था. दहेज न देने पर ब्लैकमेल कर रहे थे.

दहेज देकर न करें बेटियों की शादी
दुल्हन ने बताया शनिवार को जब वो लोग बारात लेकर आए और वरमाला के वक्त फिर से दहेज की मांग करने लगे. इतना सब होने के बाद मैं शादी नहीं कर सकती थी. दुल्हन ने ईटीवी भारत के माध्यम से पूरे देश से यह अपील की, जहां दहेज मांगा जाए मां अपनी लड़की की शादी न करें. बारात को बंधक बनाने के सवाल पर दुल्हन ने कहा कि यह सब झूठ है, किसी को बंधक नहीं बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- जमीन की फौती करने के नाम पर मांगी रिश्वत, पीड़ित ने की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details