उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत की अपील, सीएए से नहीं कोई खतरा न करें विरोध - नागरिकता संशोधन कानून

यूपी के कासगंज में भाजपा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों से अपील की. इस कानून से किसी को कोई खतरा नहीं है. लोग इसे लेकर विरोध प्रदर्शन न करें.

etv bharat
सीएए को लेकर ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी की अपील.

By

Published : Dec 21, 2019, 6:20 PM IST

कासगंज: जिले में भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने शनिवार को गरीबों में कंबल वितरित किए. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी को कोई खतरा नहीं है. लोग इसे लेकर विरोध प्रदर्शन न करें.

सीएए को लेकर ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी की अपील.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि इस कानून को लेकर विपक्षी दलों की ओर से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि जो भारत के अल्पसंख्यक हैं उन लोगों को भारत से बाहर भेजा जाएगा. यह पूरी तरह झूट है और इसकी भर्त्सना करनी चाहिए.

यह भी पढ़े: सीएम योगी ने की अपील, 'अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखें शांति'

उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच में जाना चाहिए और संदेश देना चाहिए कि भारत में ही भारत का अल्पसंख्यक सुरक्षित है. उनके खिलाफ ऐसा कुछ नहीं हो रहा जिससे उन पर कोई मानसिक दबाव पड़े और जिससे वह घृणित कार्य करें. इस आंदोलन को रोकना चाहिए. यह राष्ट्र हित में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details