उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की मौत, कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मासूम की मौत के बाद हंगामा
मासूम की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Jul 26, 2020, 9:08 AM IST

कासगंज: जिले के गंजडुंडवारा क्षेत्र के गनेशपुर गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से आठ वर्सीय मासूम की मौत हो गई. वहीं मासूम की मौत के बाद उसके परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया. यह सब देखकर झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंदकर मौके से फरार हो गया. वहीं मृतक मासूम के परिवार वालों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

गंजडुंडवारा क्षेत्र के गनेशपुर गांव का रहने वाले 8 वर्षीय रितेश के शरीर पर फुंसी निकल आई थी. इसका इलाज कराने रितेश के पिता सोनू उसे गनेशपुर के ही महेश नाम के डॉक्टर की दुकान पर ले गए. रितेश के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर महेश ने रितेश को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे इंजेक्शन लगाते ही रितेश के मुंह से झाग आने लगा और रितेश की मौत हो गई.

वहीं रितेश के परिवार वालों ने झोलाछाप डॉक्टर महेश को रितेश की मौत का कारण बताया है. वहीं रितेश की मौत के बाद परिजन गंजडुंडवारा सीएचसी पर मासूम के शव को लेकर पहुंचे, जहां मृतक के परिवार वालों ने झोलाछाप डॉक्टर महेश के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएचसी अधीक्षक और पुलिस से मांग की. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक रितेश के शव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया है. पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश कर रही है.

गंजडुंडवारा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले से सीएमओ कासगंज को अवगत करा दिया गया है. डॉक्टर की दुकान सील कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए टीम भी गठित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details