कासगंज : योगी सरकार के गड्ढामुक्त सड़क के तमाम दावे सिर्फ हवाहवाई ही साबित हुई. आए दिन सड़क में बने गड्डे से दुर्घटनाएं होती रहती है. ताजा मामला कोतवाली सिकन्दरपुर वैश्य का है. यहां बरेली मैनपुरी हाइवे पर एक युवक बाइक से विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था.
सड़क के गड्ढों ने ली युवक की जान - कासगंज
कासगंज में बरेली मैनपुरी हाइवे पर युवक बाइक से विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था. जहां हाइवे के गड्ढे में उसकी बाइक का पहिया चला गया. बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत
इस दौरान सड़क के गड्ढे में उसकी बाइक का पहिया चला गया और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाइक गिरने से बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
सुदामा नगर सिढ़पुरा निवासी मृतक के बाबा ने बताया कि वह बाइक से बारात में शामिल होने पीतम नगला कोतवाली सिकन्दरपुर वैश्य जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.