कासगंज: कोतवाली सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला रती के रहने वाले एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बड़े भाई सुनील के मुताबिक उसका 16 वर्षीय भाई संतोष कल देर शाम अपने खेत के टयूबवेल पर पानी पीने गया था. कुछ देर बाद उन्हें गांव के लोगों ने सूचना दी कि उनका भाई ट्यूबवेल के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.
कासगंज: संदिग्ध अवस्था में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका - crime in uttar pradesh
कासगंज के कोतवाली सुन्नगढी क्षेत्र में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किशोर के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक किशोर की फाइल फोटो
सुनील ने बताया कि बीते छह माह से उनका गांव के ही ब्रह्मानंद से जमीनी विवाद चल रहा है. सुनील का आरोप है कि रंजिश के चलते ब्रह्मानंद व उसके साथियों ने संतोष की गला दबा कर हत्या कर दी.
कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मृतक संतोष के परिजनों की तहरीर के आधार पर ब्रह्मानंद सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Last Updated : Jun 5, 2020, 7:36 PM IST