कासगंजःबीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ कासगंज सदर कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत कर छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उसके घर में घुसकर दबंगों ने लूटपाट और मारपीट की. जब पीड़ित बीजेपी नेता ने आरोपियों के खिलाफ कासगंज सदर कोतवाली में शिकायत की, तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा किया. जिससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली के सामने बैठकर धरना दिया.
दबंगों पर कार्रवाई नहीं करने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कासगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ कासगंज सदर कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत कर छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.
बीजेपी नेता के घर में घुसकर मारपीट
धरने का नेतृत्व कर रहे बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी ने बताया 14 दिसंबर को मुकेश यादव, कुनाल यादव, सुदेश, शिव्वू सिंह नाम के दबंगों ने लाठी, डंडा और तमंचा लेकर बीजेपी के नगर मंत्री यतेन्द्र गौतम के घर में घुस गए. दबंगों ने यतेंद्र के पिता राकेश और उनके चाचा के साथ जमकर मारपीट और लूटपाट की. बाद में तमंचा से फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर सभी दबंग मौके से फरार हो गये.
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ने का आरोप
आरोप है कि कासगंज पुलिस ने मुकेश यादव को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया था. उसे तीन दिन कोतवाली में बंद भी रखा गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से पैसा लेकर उन्हें छोड़ दिया.