उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के घावों पर नमक छिड़क रही सरकार : अखिलेश - अखिलेश यादव

यूपी के कासगंज में शनिवार को समाजवादी पार्टी और महान दल की संयुक्त किसान महापंचायत हुई. इसमें पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

किसानों के घावों पर नमक छिड़क रही सराकर : अखिलेश
किसानों के घावों पर नमक छिड़क रही सराकर : अखिलेश

By

Published : Mar 13, 2021, 8:46 PM IST

कासगंज : बराह पत्थर मैदान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य ने किसान महापंचायत की इस दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता के लालच में दिल्ली में बैठे शासक अंधे और बहरे हो गए हैं. न उन्हें अब किसानों का दर्द दिखता है और न ही महिलाओं की तकलीफ. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी कहावत है-अंधेर नगरी-चौपट राजा. अब यूपी में यह पूरी तरह सच साबित हो रहा है.

किसानों के घावों पर नमक छिड़क रही सराकर : अखिलेश

यह भी पढ़ें :कासगंज में सिपाही हत्याकांड के दो फरार आरोपी गिरफ्तार

खूब भड़के अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम कहते हैं कि ठोक दो. इसीलिए पुलिस और जनता ये समझ ही नहीं पाती कि वे किसे ठोंक रहे हैं. किसानों को संबोधित करते हुए एसपी अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के दौरान करीब 200 से ज्यादा किसानों की जान चली गई. केंद्र सरकार किसानों के साथ बॉर्डर पर खड़े दुश्मनों जैसा ही बर्ताव कर रही है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के बाद अब सरकार किसानों और आम लोगों के घावों पर नमक छिड़क रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details