उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंदोलन में कोई किसान हीं, बिचौलियों की दुकान बंद होने का डरः बीजेपी विधायक - farmer protest against farm bill

किसान बिलों के विरोध में बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से आंदोलन कर रहे किसानों पर विधायक ममतेश शाक्य ने कहा कि कोई भी किसान आंदोलन नहीं कर रहा है. ये वहीं लोग हैं जिनकी दुकान नए कृषि बिल की वजह से बंद होती दिखाई दे रही है. ये बिचौलिए भोले भाले किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

ईटीवी से बात करते विधायक ममतेश शाक्य
ईटीवी से बात करते विधायक ममतेश शाक्य

By

Published : Jan 7, 2021, 2:19 PM IST

कासगंजः यूपी के कासगंज में किसान मेले का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलश यादव के दिए गए बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जिसका दिमाग खराब हो गया हो उसके बारे में टिप्पणी करना बेकार हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत में निर्मित है और ये देश के वैज्ञानिकों की कामयाबी है. सरकार किसी पार्टी की नहीं होती बल्कि देश की होती है ऐसे में अखिलेश यादव का बयान पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना है.

बिना मास्क के उद्घाटन करते विधायक

बता दें कि प्रशासन ने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र में किसान मेले का आयोजन कराया गया. जहां कई विभागों के कृषि कार्यों से सबंधित स्टाल लगाए गए. स्टालों में फसलों एवं उनके बीजों को प्रदर्शित किया गया. मौके पर मौजूद भारी मात्रा में किसान और लगे हुए स्टालों पर लोग बिना मॉस्क लगाए नजर आये तो वहीं पटियाली से बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य भी बिना मॉस्क लगाए मेले का उद्घाटन करने पहुंच गए. यहां तक कि उनके साथ चल रहे बीजेपी कार्यकर्ता भी मॉस्क नहीं लगाए थे. ईटीवी भारत के सवाल पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मॉस्क उनकी गाड़ी में छूट गया था.

ईटीवी से बात करते बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य


किसानों का नहीं बिचौलियों का है आंदोलन

किसान बिलों के विरोध में बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से आंदोलन कर रहे किसानों पर विधायक ने कहा कि कोई भी किसान आंदोलन नहीं कर रहा है. ये वहीं लोग हैं जिनकी दुकान नए कृषि बिल की वजह से बंद होती दिखाई दे रही है. ये बिचौलिए भोले भाले किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

किसान मेले का उद्घाटन करते विधायक ममतेश शाक्य

मुरादनगर की घटना पर सरकार किया बचाव

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान की छत गिरने से हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. मामले पर सरकार का बचाव करते हुए विधायक ने कहा कि योगी सरकार आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई कर रही है जो नजीर बनेगी. भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति से ही नुकसान की भरपाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कासगंज में जहां भी भ्रष्टाचार करके भवन का निर्माण किया गया है, उसपर वे सख्त कर्रवाई कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details