कासगंजः यूपी के कासगंज में किसान मेले का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलश यादव के दिए गए बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जिसका दिमाग खराब हो गया हो उसके बारे में टिप्पणी करना बेकार हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत में निर्मित है और ये देश के वैज्ञानिकों की कामयाबी है. सरकार किसी पार्टी की नहीं होती बल्कि देश की होती है ऐसे में अखिलेश यादव का बयान पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना है.
बता दें कि प्रशासन ने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र में किसान मेले का आयोजन कराया गया. जहां कई विभागों के कृषि कार्यों से सबंधित स्टाल लगाए गए. स्टालों में फसलों एवं उनके बीजों को प्रदर्शित किया गया. मौके पर मौजूद भारी मात्रा में किसान और लगे हुए स्टालों पर लोग बिना मॉस्क लगाए नजर आये तो वहीं पटियाली से बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य भी बिना मॉस्क लगाए मेले का उद्घाटन करने पहुंच गए. यहां तक कि उनके साथ चल रहे बीजेपी कार्यकर्ता भी मॉस्क नहीं लगाए थे. ईटीवी भारत के सवाल पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मॉस्क उनकी गाड़ी में छूट गया था.