कासगंजःभारत में किसान आंदोलन और जिले की समस्याओं के बारे में ईटीवी भारत ने पटियाली विधानसभा से बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य से exclusive बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कृषि क़ानून को किसानो का हितैषी बताया.
विपक्षी दल कृषि कानून के बारे में किसानों को कर रहा भ्रमितः ममतेश शाक्य - कासगंज समाचार
यूपी में चल रहे वर्तमान घटनाक्रम पर और कासगंज ज़िले की समस्याओं के बारे में ईटीवी भारत ने पटियाली विधानसभा से बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य से exclusive बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कृषि क़ानून को किसानो का हितैषी बताया और कई क्षेत्रीय समस्याओं का भी समाधान करने का भरोसा दिलाया.
विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा
विधायक ममतेश शाक्य ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कृषि कानून किसानों को लाभ पहुंचाने वाला है. कुछ लोग अपने स्वार्थवश किसानों को कृषि क़ानून के बारे में भ्रमित कर रहे हैं. किसान आंदोलन के पीछे कुछ पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहीं हैं. देश और उसके किसानों की अगर वास्तव में किसी ने चिंता की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. विरोधी पार्टियों के पास कोई मुद्दा तो बचा नहीं तो वह मुद्दे तलाशते रहते हैं.
आटीआई कॉलेज जल्द शुरू कराएंगे
बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य से उनकी विधानसभा की काफी समय से चली आ रहीं दो समस्याओं के बारे में बात की तो उन्होंने उन समस्याओं को जल्द हल करने की बात की. दरअसल 2016 में पटियाली की समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक नजीबा ज़ीनत खान ने क्षेत्र को एक आटीआई कॉलेज दिया था और तभी उस योजना का लोकार्पण हुआ था. जो कुछ ही माह में बन कर तैयार हो गया. लेकिन कॉलेज तभी से सफेद हाथी की तरह बन कर खड़ा हुआ है. कई वर्ष बीतने के बाद भी वह कॉलेज शुरू नहीं हो सका है. इस सवाल पर विधायक ने जनता से वादा किया कि अपने इसी कार्यकाल में वह इस विद्यालय को शुरू करेंगे.
पटियाली में जल्द लगेगी सूफी संत अमीर खुसरोकी प्रतिमा
पटियाली प्रसिद्ध सूफ़ी संत और संगीतकार शायर और कवि हज़रत अमीर ख़ुसरो साहब की जन्मस्थली है. लेकिन पटियाली में आज तक उनकी प्रतिमा नहीं लग सकी और वर्षों से तहसील पटियाली के मालखाने में बंद पड़ी है. ऐसे में संत की प्रतिमा कब लगने के सवाल पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा और कोई भूमि तलाश कर उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी.