उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: बीजेपी विधायक ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित, बांटे मास्क और सैनिटाइजर

By

Published : Apr 11, 2020, 10:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिढ़पुरा नगर पंचायत में बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने जमातियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की.

bjp mla honored cleaning staff
bjp mla honored cleaning staff

कासगंज:जनपद में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पटियाली बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों का सम्मानित करते हुए उन्हें फूलों का माला पहनाया. साथ ही उन्होंने मास्क एवं सैनिटाइजर भी भेंट किए.

सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते बीजेपी विधायक.

कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत बातचीत करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों का इस जंग में अहम योगदान है. सफाईकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से आज मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं. दस लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोने पाएगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: पीएम मोदी की अपील के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटे गमछे

जमातियों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होने कि जमातियों का उद्देश्य कहीं ना कहीं देश को नुकसान पहुंचाने का था. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए. इस देश के अंदर सारे मुसलमान खराब नहीं हैं, लेकिन जमातियों की मंशा ठीक नहीं थी.

कार्यक्रम में उनके साथ नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नितिन गुप्ता और आरएसएस के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details