उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिन्मयानंद मामले पर बोले भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष, 'ऐसे मामलों में षणयंत्र होते रहते हैं' - स्वामी चिन्मयानंद

यूपी के कासगंज में एक जनपद-एक उत्पाद के तहत उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तबतक कुछ भी बोलना उचित नहीं होगा.

रजनीकान्त माहेश्वरी, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष भाजपा

By

Published : Sep 20, 2019, 9:22 PM IST

कासगंज:शहर में एक जनपद-एक उत्पाद के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उद्यम समागम कार्यक्रम में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने शिरकत की. जहां उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर पूछे गये सवाल पर अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे मामलों पर षणयंत्र होता है. आरोप सिद्ध होने पर ही कुछ बोलना उचित होगा.

भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकान्त माहेश्वरी ने मीडिया से की बातचीत.

पढ़ें:सोरों को तुलसीदास जी की जन्मस्थली बताने के सवाल पर मंत्री ने दिया गोलमोल जवाब

  • शहर में एक जनपद-एक उत्पाद के तहत उद्यम समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया.
  • भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि.

अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी से चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर किए गए सवाल पर उनका कहना था कि यह जांच का विषय है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. आरोप सिद्ध हो जाए उसके बाद कोई बयान दिया जाना चाहिए. ऐसे मामलों में कई बार षड्यंत्र होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details