कासगंज:सीएए पर देश भर में हुए बवाल के बाद भाजपा अलग-अलग शहरों में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को सीएए पर कासगंज में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह और भाजपा की प्रदेश मंत्री अंजुला सिंह माहौर के नेतृत्व में बारह पत्थर मैदान से शुरू होकर शहर के बाजारों से होते हुए प्रभु पार्क पर समाप्त हुई. इसके बाद डीएम और एसपी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया. इस दौरान रैली में जिले के तीनों विधायक, जिलाध्यक्ष के. पी. सिंह सोलंकी के अलावा हजारों की संख्या में भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता सीएए के समर्थन में तख्तियां लेकर चल रहे थे.
यह कानून किसी की नागरिकता छीनने नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है
जागरूकता रैली के बाद प्रदेश भाजपा मंत्री अंजुला सिंह माहौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. मैं शपथपूर्वक कहना चाहती हूं कि इस देश में रहने वाले नागरिकों को न प्रताड़ित और न दंडित किया जाएगा.
पीएम मोदी को सीएए पर समर्थन देने के लिए इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल