कासगंज:जनपद में शनिवार को भाजपा कार्यालय पर जनपद के सभी कार्यकर्ताओं के साथ ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान विधनसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी के भाजपा को कोरोना से ज्यादा खतरनाक बताये जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि उनका कहना सही है. कोरोना से बचने को उन्होंने भी इन्तजाम किया होगा.
उन्होंने बताया कि भाजपा ने नियमित रूप से होने वाली कार्यों पर चर्चा करते हुए राजनीतिक पृष्ठभूमि और आगामी कार्य योजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने पर उन कार्यक्रमों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सेक्टर स्तर और मंडल और ग्राम सभा स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.