उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल - bike rider dead in road accident

कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार शख्स की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, बाइक पर पीछा बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

बाइक सवार की मौत.
बाइक सवार की मौत.

By

Published : Dec 18, 2020, 6:21 PM IST

कासगंज: जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

मामला जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम कादरगंज के निकट का है. गमी में शामिल होने जा रहे बदायूं के थाना हजरतगंज के ग्राम अभयपुर निवासी मुन्ना सिंह (55) पुत्र लखपत सिंह अपने साथी रंजीत के साथ ग्राम बढ़ोला जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक कादरगंज के निकट पहुंची कि अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. इसमें मुन्ना लाल की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठा रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना पर तत्काल क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details