उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार और सांड़ की टक्कर, दोनों की मौके पर मौत - कासगंज के पटियाली में हादसा

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सड़क पर एक बाइक सवार और सांड़ मृत पड़े मिले. मौके पर एक बोरी मांस भी मिला है. पुलिस के अनुसार मामला एक्सीडेंट का लग रहा है. जांच की जा रही है. मांस को परीक्षण के लिए भेजा है.

कासगंज में बाइक सवार और सांड़ की टक्कर
कासगंज में बाइक सवार और सांड़ की टक्कर

By

Published : Jan 27, 2021, 1:13 PM IST

कासंगजःजिले में बुधवार सुबह सड़क पर एक बाइक सवार और एक सांड़ मृत पड़े मिले. लोगों ने यह दृश्य देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस को मौके से मांस से भरी बोरी मिली है. पुलिस के अनुसार मामला एक्सीडेंट का लग रहा है. मांस को लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है.

कासगंज में बाइक सवार और सांड़ की टक्कर

पटियाली क्षेत्र का मामला
मामला कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूदरागंज के समीप का है. यहां बुधवार सुबह सड़क पर एक सांड़ और बाइक सवार की मौत हो गई. घटना की सूचना पर तत्काल पटियाली इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया. क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है. समीप ही सांड़ भी मरा हुआ पड़ा है. संभवतः बाइक पर दूसरा व्यक्ति भी सवार रहा होगा, जिसने मांस से भरी हुई बोरी पकड़ी होगी लेकिन वह फरार हो गया है. मृतक के शव की शिनाख्त कराई जा रही है. वहीं, बोरी में भरे मांस के सैंपल को परीक्षण के लिए लैब में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details