कासगंजः पुलिस ने शुक्रवार को जुआ, सट्टे और शराब के दो बड़े माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 32 की लाख की संपत्ति को जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्क किया है. कुर्की से पहले माफियाओं के दरवाजे पर बाकायदा बैंड बाजों के साथ मुनादी भी कराई गई.
कासगंज सदर कोतवाली पुलिस-प्रशासन की टीम ने जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों के तस्कर असलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी बुडडू नगर पर गैंंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. जिसमें उनकी अबतक लगभग 5 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया. अब्दुल सलाम द्वारा अपने भाई हाशिम पुत्र अब्दुल सलाम के नाम प्लॉट 282 गाटा संख्या, क्षेत्रफल 143.22 2021 में मामो ग्राम में खरीदा गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख है. जिसकी कुर्की की कार्रवाई जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर की गई.
जानिए UP के BJP विधान परिषद उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा