कासगंज:जिले में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद राजवीर सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनके और भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पुलिस के दारोगा की कार्यशैली के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ता कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के अपमान के बाद बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कासगंज कोतवाली पहुंचे. इस मामले में कासगंज एसपी के पीआरओ हरजीत सिंह ने बताया कि, फिलहाल एक प्लाटून पीएसी मंगाई जा रही है.
इस मामले में डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि कासगंज में सोमवार भारतीय किसान यूनियन स्वराज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में धरना दिया था. इसके चलते भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं की मांग पर एसपी ने जांच के आदेश दिए थे. सोमवार की रात 8 बजे भारतीय किसान यूनियन स्वराज से जुडे़ हुए लोग मौजूद थे. बाहर से कुछ अराजकतत्व आये थे. उन लोगों में आपस में मारपीट हो गई थी. इस संदर्भ में एसपी ने हमें जानकारी दी और हम तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है. जो लोग हंगामा करने में शामिल हैं, उन पर विधिक कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि, सोमवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ता कासगंज कोतवाली में तैनात दारोगा भूदेव सिंह की कार्यशैली के खिलाफ सदर कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे का आरोप है कि, महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा के समय बीजेपी सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के गुंडों ने उनके साथ और उनके कार्यकर्ताओं से जमकर मारपीट की.