उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को अभी तक नहीं बांटे स्वेटर - बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को नहीं बांटे स्वेटर

उत्तर प्रदेश के कासगंज में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई हैं. विभाग की ओर से जूनियर विद्यालयों के बच्चों को अभी तक स्वेटर नहीं बांटे गए हैं, जिसके चलते बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं.

etv bharat
सर्दी से ठिठुरते बच्चे बिन स्वेटर के पहुंच रहे स्कूल.

By

Published : Dec 8, 2019, 10:21 AM IST

कासगंज: जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही. जूनियर विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों को अब तक विभाग की तरफ से स्वेटर नहीं बांटे गए. इसके चलते बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल आने को मजबूर हैं.

सर्दी से ठिठुरते बच्चे बिन स्वेटर के पहुंच रहे स्कूल.

नहीं बांटे गए बच्चों को अभी तक स्वेटर

  • जिले में बेसिक शिक्षा विभाग को अभी भी ठंड नहीं सता रही है.
  • कासगंज में जूनियर विद्यालय के सैकड़ों बच्चों को अभी तक विभाग की तरफ से स्वेटर वितरित नहीं किए गए हैं.
  • स्वेटर नवंबर माह में बंट जाने चाहिए थे.
  • छोटे-छोटे बच्चे बिना स्वेटर के ठिठुरते हुए स्कूलों में पहुंच रहे हैं.
  • पिछले वर्ष भी विभाग की लापरवाही के चलते देरी से स्वेटर बांटे गए थे.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में प्लास्टिक के थैले में वितरित किया गया बच्चों को स्वेटर

  • इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी गिरिराज सिंह से बात की गई.
  • अधिकारी ने सप्लाई कम आने का रोना रोया.
  • शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्वेटर की जितनी खेप आनी चाहिए थी अभी नहीं आ पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details