उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बारात में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए बाराती - कासगंज की खबरें

यूपी के कासगंज में शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद बारातियों को फूड पॉइजनिंग हो गई. जिसके बाद उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए बाराती

By

Published : Oct 25, 2019, 1:07 PM IST

कासगंज:मामला जनपद के सहावर थाना क्षेत्र का है, जहां सैबनपुर गांव में गुरुवार शादी समारोह में बाराती खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए सहावर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. अस्पताल में बाराती लगभग एक घंटे तक भर्ती रहे, जिसके बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया.

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए बाराती.

फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए बाराती

  • मामला सहावर थाना क्षेत्र के गांव सैबनपुर का है.
  • महमूद आलम की पुत्री गुल नशीर की शादी गांव के ही जखीर अहमद की के साथ तय हुई थी.
  • गुरुवार देर रात शादी समारोह में बाराती खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए.
  • आनन-फानन में सभी बारातियों को उपचार के लिए सहावर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

निजी चिकित्सक एस. डी. ए.हाशमी ने बताया कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है. जिसमें मरीजों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details