कासगंज:बैंक कर्मचारियों पर बढ़ते काम के बोझ के चलते उनका मानसिक तनाव कम करने और उन्हें रिफ्रेश करने के लिए यूपी के कासगंज में लीड बैंक मैनेजर महेश प्रकाश ने जिले भर के बैंकर्स की एक क्रिकेट टीम तैयार की है, जिसका नाम 'बैंकर्स क्रिकेट क्लब' रखा गया है. इसका उद्घाटन रविवार को होगा. उद्घाटन के बाद क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाएगा.
बैंककर्मियों सहित सरकारी कर्मचारियों पर काम का बोझ किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में यह सभी कर्मचारी अपने कार्यों को कुशलता से पूर्ण कर सकें और मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ भी रहें, इसको लेकर कासगंज के लीड बैंक मैनेजर महेश प्रकाश ने एक नई शुरुआत की है. उन्होंने बैंकर्स की एक क्रिकेट टीम तैयार की है. टीम में जिले के सभी बैंकों से कर्मचारी चुने गए हैं, जो क्रिकेट नहीं खेलना जानते उन कर्मचारियों को अन्य खेलों से जोड़ कर उन्हें स्वस्थ और तरोताजा रखने का प्रयास किया जाएगा. हालांकि एलडीएम इस योजना का श्रेय एसडीएम कासगंज सदर ललित कुमार को देते हैं.
यह भी पढ़ें:कासगंज में 10 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन