उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बाल-बाल बची बच्चे की जान, कीटनाशक की बोतल में पिलाया दूध - जहरीली दवा की बोतल में बच्चे को पिलाया दूध

यूपी के कासगंज जिले में एक बच्चे की जान जाते जाते बची. दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला कीटनाशक की बोतल में बच्चे को दूध पिलाती नजर आई.

etv bharat
कीटनाशक की बोतल में बच्चे को पिलाया दूध

By

Published : Feb 11, 2020, 4:20 AM IST

कासगंज:एएनएम और आशा बहुएं घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारियां भी लोगों को दे रही हैं. लेकिन इसके इतर जिले में एक महिला बच्चे को कीटनाशक की बोतल में दूध पिलाते हुए नजर आई. वहीं जब महिला से इस बारे में सवाल किया गया तो उसका कहना था कि उसे इस बात की जानकारी ही नहीं है कि बोतल कीटनाशक की है.

महिला ने कीटनाशक की बोतल में बच्चे को पिलाया दूध.

कीटनाशक की बोतल में बच्चे को पिलाया दूध
दरअसल एक महिला नसबंदी कराने स्वास्थ्य केंद्र आई थी. महिला ने ऑपरेशन कराने से पूर्व अपने बच्चे को अपनी सास को दे दिया था. उसी दौरान बच्चे की दादी ने कीटनाशक अर्थात जहरीली दवा की खाली बोतल में दूध भरकर बच्चे को पिला दिया. जब बच्चे की दादी से इस बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि बच्चे की मां के पास पैसे न होने के कारण उसने इस बोतल को धोकर बच्चे को दूध पिलाने की बोतल बनाई थी. वह यह भी नहीं जानती कि यह बोतल कीटनाशक की है.

वहीं मामले की जानकारी जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर कुलदीप सिंह को हुई तो उन्होंने बच्चे की दादी को उस जहरीली दवा की बोतल के बारे में जानकारी दी. डॉक्टर ने महिला को सख्त हिदायत देते हुए उस बोतल को कूड़ेदान में फिंकवा दिया.

ये भी पढ़ें:कासगंज: दुष्कर्म पीड़िता की प्रसव के बाद मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details