उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टीट्यूट के बाबू ने ANM की छात्रा को बंधक बनाकर 3 दिन तक किया दुष्कर्म

कासगंज जिले में एक एएनएम की पढ़ाई कर रही छात्रा ने इंस्टीट्यूट के बाबू पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
सदर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Oct 2, 2022, 8:44 PM IST

कासगंजः जिले में एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट में एएनएम की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ बंधक बनाकर 3 दिन तक दुषकर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि इंस्टीट्यूट के बाबू ने उसके बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति

बता दें, कि जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग इंस्टिट्यूट में एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा एएनएम की पढ़ाई कर रही है. छात्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले बुखार आने के चलते वह अस्वस्थ हो गई थी. इसके बाद वह दवाई लेने इंस्टीट्यूट की ही ओपीडी में गई, जहां पर कैस का काम देखने वाले बाबू अनुपम दीप दास ने उसे मेडिकल स्टोर में पिछले दरवाजे से अंदर बुलाया और उसे एक पाउडर पीने को दिया. आरोप है कि अनुपम दास ने कहा कि इससे उसका बुखार उतर जाएगा. पाउडर पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद थी.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अनुपम ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे आगरा के वाटर बॉक्स इलाके में एक फ्लैट में बंधक बनाकर 3 दिनों तक रखकर दुष्कर्म किया. तीसरे दिन होश आने पर पीड़िता जैसे-तैसे उसके चुंगल से भाग निकली और बाहर आकर किसी राहगीर के फोन से मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकारी के बाद परिजन आगरा पहुंचे और पीड़िता को लेकर कासगंज सदर कोतवाली आए और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.

पीड़िता का कहना है कि उनकी तहरीर पर थाने में जब मामला दर्ज नहीं हुआ, तो उसने इसकी शिकायत एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति से की. इसके बाद उनके आदेश पर कासगंज कोतवाली में आरोपी अनुपम दीप दास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

पढ़ेंः बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोस्त ने ही की थी नौवीं में पढ़ने वाले छात्र की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details