कासगंज:यूपी में चल रही 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट 2 जून को घोषित किया जा चुका है. बुधवार से विभिन्न जनपदों में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई. कासगंज के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के 1010 पद आवंटित किए गये हैं. इसके लिए कई जिलों से शिक्षक अभ्यर्थी कासगंज शहर के श्री गणेश इंटर कॉलेज में चल रही काउंसलिंग के लिए यहां पहुंचे. यह तीन दिवसीय काउंसलिंग प्रक्रिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल की देख-रेख में हो रही है.
बता दें कि साल 2018 से चल रही 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है. किन्हीं कारणों से यह भर्ती प्रक्रिया बार-बार बाधित होती रही है. कभी इसमें चयन के आधार पर तो कभी गलत प्रश्नों को लेकर कई लोग उच्च न्यायालय में इसके खिलाफ याचिका दाखिल करते रहे हैं. परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की मेरिट लिस्ट का परिणाम आयोग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया था. 3 जून से मेरिट में नाम आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी.