उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एएसपी ने सट्टेबाजों के ठिकानों पर की छापेमारी

यूपी के कासगंज जिले में सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मुहिम शुरू की है. एएसपी ने खुद बाइक पर सवार होकर सट्टेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी की.

अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा

By

Published : Jan 24, 2021, 4:34 PM IST

कासगंज: जिले में सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मुहिम शुरू की है. सट्टेबाजी पर रोक लगाने के लिए एएसपी ने खुद कमान संभाली है. एएसपी बाइक पर सवार होकर छापेमारी के लिए निकल पड़े. एएसपी ने छापेमारी करते हुए नकदी और सट्टेबाजी में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की.

छापे में ये सामान मिला

अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा विभाग के एक कांस्टेबल के साथ बाइक से निकल पड़े. सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए एएसपी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की. एएसपी ने कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के सत्तार बैंड वाली गली के एक हाते में छापेमारी की. सट्टा लिख रहे लोग एएसपी को देखते ही वहां से भाग निकले. मौके से एएसपी ने 531 रुपये, 3 मोबाइल फोन, 2 केलकुलेटर और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं.

एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि शहर में सट्टा, जुआ और नशीले पदार्थों के धंधों पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी. इन कार्यों को जिले में किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details