कासगंज: जनपद में एक फौजी के आग से जलकर मौत होने का मामला सामने आया है. फौजी हेम सिंह कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने घर आए थे. परिजनों ने अचानक लगी आग से जलकर फौजी की मौत की सूचना पुलिस को दी. वहीं परिजन मात्र इस मामले को एक हादसा बता रहे हैं.
अज्ञात कारणों से फौजी की आग से जलकर मौत
- जिले के गंजडुंडवारा कोतवाली के कादरगंज निवासी और नागालैंड में तैनात फौजी हेम सिंह छुट्टियों पर घर आए थे.
- शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लगने से फौजी की मौत हो गई.
- वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि फौजी हेम सिंह ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई.
- दूसरी तरफ इस मामले को लेकर मृतक के भाई के विपरीत बयान से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.
- पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
हम घर पर नहीं थे. उन्होंने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.