उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: छुट्टी पर घर आए फौजी की आग से जलकर मौत - कासगंज अज्ञात कारणों से फौजी की आग से जलकर मौत

नागालैंड में तैनात फौजी हेमसिंह अपने घर कासगंज छुट्टी पर आए थे. शुक्रवार को घर में अज्ञात कारणों से लगी आग से झुलसकर फौजी की मौत हो गई. हांलाकि मामले को संदिग्ध देख पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

छुट्टियों में अपने घर आए फौजी की आग में जलकर मौत

By

Published : May 31, 2019, 7:52 PM IST

कासगंज: जनपद में एक फौजी के आग से जलकर मौत होने का मामला सामने आया है. फौजी हेम सिंह कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने घर आए थे. परिजनों ने अचानक लगी आग से जलकर फौजी की मौत की सूचना पुलिस को दी. वहीं परिजन मात्र इस मामले को एक हादसा बता रहे हैं.

अज्ञात कारणों से फौजी की आग से जलकर मौत

  • जिले के गंजडुंडवारा कोतवाली के कादरगंज निवासी और नागालैंड में तैनात फौजी हेम सिंह छुट्टियों पर घर आए थे.
  • शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लगने से फौजी की मौत हो गई.
  • वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि फौजी हेम सिंह ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई.
  • दूसरी तरफ इस मामले को लेकर मृतक के भाई के विपरीत बयान से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.
  • पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
    छुट्टियों में अपने घर आए फौजी की आग में जलकर मौत

हम घर पर नहीं थे. उन्होंने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.

-मृतक की पत्नी

मैं तो काम पर आया था, अभी कुछ पता नहीं है. घर में चाय बना रहे थे, गैस चूल्हे से आग लग गई. हम तो घर पर नहीं थे.
-मृतक का भाई

अभी परिजनों की तरफ से सूचना प्राप्त हुई है, जो परिवार वाले लिखित में देंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
- गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी, पटियाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details