उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: हथियारबंद बदमाशों ने बारातियों को लूटा, घंटों सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस - रोड होल्डअप की घटनाएं

कासगंज के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में बारातियों को लूटकर हथियारबंद बदमाश फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कई घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही. कानूनगों के द्वारा सही सीमा रेखा की जानकारी देने पर देर शाम मामला दर्ज हो सका.

कासगंज में हथियारबंद बदमाशों ने बारातियों को लूटा.

By

Published : Nov 3, 2019, 9:32 PM IST

कासगंज:प्रशासन लाख उपाय कर ले, लेकिन जनपद में रोड होल्डअप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गंजडुंडवारा कोतवाली का है, जहां तीन हथियारबंद बदमाशों ने आधी रात को बारातियों से मारपीट करते हुए उन्हें लूटा और फिर फरार हो गए.

सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस.
दरअसल, बारात एटा जिले के राज का रामपुर से कासगंज के कोतवाली सहावर के इतवार पुरा के लिए गई थी. कुछ बाराती अपने निजी वाहनों से वापस राजा का रामपुर जा रहे थे. गंजडुंडवारा मोहनपुर रोड पर बारातियों से भरी हुई एक कार का टायर पंचर हो गया, जिसके चलते ड्राइवर सदाशिव मिश्रा ने गाड़ी रोक कर टायर बदला.

उसी बीच एक गाड़ी और बारातियों की पीछे से आ गई. अकेला देख वह भी उनके साथ खड़े हो गए. ड्राइवर टायर बदल कर चलने ही वाला था कि तीन हथियारबंद लुटेरों ने बारातियों से भरी दोनों गाड़ियों को घेर लिया और गन प्वाइंट पर लेकर उनके साथ मारपीट की और रुपये व सोने की अंगूठी लूट कर फरार हो गए.

बारातियों के अनुसार लगभग 70 हजार रुपये की नकदी और एक अंगूठी लुटेरे लूटकर ले गए. इसके बाद लुटे-पिटे बाराती कोतवाली गंजडुंडवारा पहुंचे, लेकिन घटनास्थल की सही जानकारी न होने के चलते मामला दर्ज नहीं हो सका. अगले दिन जब बाराती अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे तो काफी देर तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही.

ये भी पढ़ें: कासगंज: ऑनलाइन भुगतान न करने पर DPRO ने 45 सचिवों को थमाया नोटिस

दरअसल, घटना गडवारा पटियाली बॉर्डर पर हुई थी, जिसके चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई. शाम तक क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने कानूनगो को बुलवाकर सही सीमा रेखा की जानकारी की तो घटना गंजडुंडवारा कोतवाली की निकली. तब कहीं जाकर देर शाम गंजडुंडवारा कोतवाली में मामला दर्ज हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details