उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज कांडः मुख्य आरोपी मोती पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित - कासगंज कांड के मुख्य आरोपी पर इनाम

कासगंज में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों के साथ बर्बरतापूर्वक पिटाई और हत्या के मुख्य आोरपी मोती पर प्रशासन ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

kasganj
कासगंज कांड के मुख्य आरोपी पर इनाम घोषित

By

Published : Feb 10, 2021, 10:30 PM IST

कासगंजःसिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी और कुख्यात शराब तस्कर मोती पर प्रशासन ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आईजी पीयूष मोरडिया ने कुख्यात शराब तस्कर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. मंगलवार को वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अब भी पुलिस के चंगुल से दूर है.

पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश में जुटी
एसटीएफ सर्विलांस सहित पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. बिकरू कांड के तर्ज पर पुलिस कर्मी की हत्या और दारोगा को गंभीर रूप से घायल करने का मुख्य आरोपी मोती अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिसकर्मियों पर हमले के मुख्य आरोपी की तलाश में एसटीएफ, सर्विलांस सहित पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है.

हत्यारों ने सिपाही को भाले से गोद कर मारा
नगला धीमर में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार किया जाता है. सूचना पर दारोगा अशोक कुमार और सिपाही देवेंद्र रूटीन गश्त के दौरान ही शराब माफिया को पकड़ने गए थे. तभी शराब के कारोबार में लिप्त वांछित अपराधी मोती और उसके साथियों ने मिलकर दारोगा अशोक कुमार और सिपाही को बंधक बना लिया और उनकी बर्बरतापूर्वक पिटाई कर शरीर को भाले से गोद दिया, जिससे दारोगा अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और सिपाही देवेंद्र की मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने में 6 लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details