कासगंज: विगत दिनों यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से चित्रकूट के राजापुर को गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली बताते हुए एक ट्वीट किया गया था.योगी के ट्वीट के बाद से तीर्थ नगरी सोरों सूकर क्षेत्र सहित कासगंज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इसी से आक्रोशित नगर पालिका परिषद सोरों के 28 सभासदों ने जिलाधिकारी को मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से 23 जुलाई को एक ट्वीट किया गया था. जिसमें चित्रकूट के राजापुर को गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली बताया गया था. जैसे ही यह बात कासगंज के वासियों को पता लगी तो विरोध जताने लगे.
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रमित होकर चित्रकूट के राजापुर को गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली बताया है. जबकि तुलसीदास जी की वास्तविक जन्मस्थली कासगंज का सोरों सूकर क्षेत्र है. इसके यहां पर प्रमाण भी उपलब्ध है. लोगों ने कहा कि चित्रकूट का राजापुर गोस्वामी तुलसीदास की न कर्म स्थली है और न जन्मस्थली. इसी से आक्रोशित सोरों सूकर क्षेत्र नगर पालिका परिषद के 28 सभासदों ने मंगलवार सामूहिक इस्तीफा दे दिया.यह इस्तीफा सभासदों ने कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को सौंपा.