कासगंज : अराजकतत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा को तोड़े जाने से ग्रामीण सड़क पर आ गए. उनका कहना था कि अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रतिमा लगाई जाए.
अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ. आंबेडकर की मूर्ति, लोगों में आक्रोश - ambedkar
कुछ अराजक तत्वों ने कासगंज में रात के समय डॉक्टर बीआर आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके चलते लोगों में आक्रोश फैल गया और लोग विरोध-प्रदर्शन करने लगे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
सदर कोतवाली इलाके के नदरई गांव में तीन दशक पूर्व डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी. बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा का चश्मा तोड़ दिया और प्रतिमा के माथे पर ईंट मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. तमाम लोग एकत्र होकर हंगामा काटने लगे. उधर सूचना पर सदर एसडीएम, सीओ आईपी सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि प्रतिमा को सही कराकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.