कासगंज :पुलिस अभिरक्षा में हुई अल्ताफ की मौत के मामले में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन भी मैदान में कूद पड़े हैं. ऐसे ही सामाजिक संगठन आर्यावर्त निर्माण संघ ने अल्ताफ कांड को लव जेहाद और धर्मांतरण से जोड़ते हुए अल्ताफ और लड़की के अंतरंग फोटो हाथ में लेकर विपक्ष पर कस्टोडियल डेथ को तूल देने का आरोप लगाया. साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
दरअसल, कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों के रेलवे रोड पर आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि कासगंज का अल्ताफ प्रकरण पूरी तरह फर्जी है. इसमें लव जेहाद और धार्मांतरण का बड़ा मुद्दा निकल कर सामने आया है.
इसे भी पढेःपुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत को लेकर एएमयू के छात्रों ने निकाला मार्च...50 लाख मुआवजे की मांग