उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अलताफ प्रकरण जिहाद से प्रेरित, लड़की का धर्मांतरण कराने का था प्लॉन' - kasganj latest news

कासगंज में अल्ताफ की मौत के मामले में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन भी मैदान में कूद पड़े हैं. इस मामले में लड़की के धर्म परिवर्तन करवाने की योजना का भी खुलासा हो रहा है.

'अलताफ प्रकरण जिहाद से प्रेरित, लड़की का धर्मांतरण कराने का था प्लॉन'
'अलताफ प्रकरण जिहाद से प्रेरित, लड़की का धर्मांतरण कराने का था प्लॉन'

By

Published : Nov 16, 2021, 9:24 PM IST

कासगंज :पुलिस अभिरक्षा में हुई अल्ताफ की मौत के मामले में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन भी मैदान में कूद पड़े हैं. ऐसे ही सामाजिक संगठन आर्यावर्त निर्माण संघ ने अल्ताफ कांड को लव जेहाद और धर्मांतरण से जोड़ते हुए अल्ताफ और लड़की के अंतरंग फोटो हाथ में लेकर विपक्ष पर कस्टोडियल डेथ को तूल देने का आरोप लगाया. साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

दरअसल, कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों के रेलवे रोड पर आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि कासगंज का अल्ताफ प्रकरण पूरी तरह फर्जी है. इसमें लव जेहाद और धार्मांतरण का बड़ा मुद्दा निकल कर सामने आया है.

'अलताफ प्रकरण जिहाद से प्रेरित, लड़की का धर्मांतरण कराने का था प्लॉन'

इसे भी पढेःपुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत को लेकर एएमयू के छात्रों ने निकाला मार्च...50 लाख मुआवजे की मांग

भूपेश शर्मा ने कहा कि लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसको बरगलाकर धार्मांतरण करने की पूरी साजिश थी. अल्ताफ ने लड़की को भगा ले जाने में अपने दोस्त का सहयोग लिया और लड़की भगा ले गया था. उसमें ये पकड़ा गया जिसमें इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शर्मा ने कहा कि अल्ताफ के खिलाफ धार्मांतरण और लवजेहाद का मुकदमा लिखा जाने वाला था लेकिन उसने हवालात में आत्मग्लानि के चलते आत्महत्या कर ली. विपक्ष इसे हत्या करार दे रहा है. मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details