कासगंज:यूपी के कासगंज में पिछले दिनों पुलिस हिरासत में हुई अल्ताफ नाम के व्यक्ति की मौत के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर आज मृतक अल्ताफ के शव को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कब्र से बाहर निकाला गया और शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए परीक्षण के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल भेजा गया. जिसकी जानकारी कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने मीडिया को दी.
दरअसल, तीन माह पूर्व कासगंज जनपद के अहरौली ग्राम के रहने वाले अल्ताफ नाम के युवक को एक लड़की को गायब करने के मामले में पुलिस कोतवाली में पूछताछ के लिए लाई थी. जिसके बाद अल्ताफ का शव हवालात के बाथरूम में मिला था. वहीं पुलिस ने हवालात के बाथरूम में लगभग तीन फुट ऊपर लगी पानी की टंकी से फांसी लगाकर अल्ताफ द्वारा आत्महत्या करना दर्शाया था तो वहीं मृतक अल्ताफ के परिवार वालो ने पुलिस पर अल्ताफ की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था.